Saturday 21 January 2017

कागज़



उस कोरे कागज़ मे
जो झलक रहा है चेहरा
पूछो उसकी आँखों से जाकर
इतनी सच्चाई उसमे कैसे है ?

साफ उस पन्ने की देखो
जो चमक आँखों मे चुभती है
पूछो उस चेहरे से जाकर
इतने खूबसूरत हो आखिर तुम कैसे?

उस भरोसे से जैसे तुम
बातें हमसे करते हो
पूछो दिल से तुम अपने
इतना भरोसा आखिर करते हो कैसे?

प्यार हुआ चेहरे से ,आँखों से और
उस मुस्कुराहट से भी
पूछो जाकर तुम अपने मन से
इतना प्यार तुम करते हो कैसे?

काली उस स्याही पर
जो तुमपर हर वक़्त जचति है
इन तारीफों से खुश हो जाते है हम
पर इतनी झूठी तारीफ तुम करते कैसे हो?

शरमा तो शायद वो
कागज़ भी जाता होगा
जो पढ़ता है होगा अपनी
ऐसी गहरे प्यार की बातें

या शायद अफसोस मनाता होगा
कभी कभी मिलने का
ऐसे गहरे प्यार से
और पढ़ने का सिर्फ कभी कभी
ऐसे लफ्ज़ प्यार के

उम्मीद है बस यही तुमसे
की प्यार की गहराई को समझ सको तुम
जानो इस दिल को हमारे
और प्यार को बस गलती ना समझो तुम
समझो हमको, भरोसा करके तो देखो
उम्मीद है बस यही
प्यार बस मुझसे ही करलो तुम।।

Tuesday 3 January 2017

Random poems

1) Tu Jo pass hai ! 💓

Jab dard wo
dil mai ruka betha ho ,
Jab lafz ankahe,
 zubaan par thame ho,
Jab tujhe dekhu mai itni pass se
Ki dil ke gehre zakhm bhar jae!
Har us roz
 jis maksad se tera deedar hota hai
Jis khwahish se pyaar gehrai chuta hai
Uss har mohabbat ke pegam mai
Alfaazo ki kahaniya badalne ko betaab hu mai !!


2)अपना टूटा हुआ दिल याद आया होगा।
कितनी मुश्किल से मुझे तुमने भुलाया होगा
उस छोटी सी गलती की इतनी बड़ी सज़ा क्यों दी मुझे।
लोग आज भी पूछते है की उन आंसुओ को केसे मैने सुखाया होगा।
शादी के दिन मैने अपनी जीवन संगनी को खो दिया
ये सच भी क्यों मेंने तुमसे छुपाया होगा
प्यार सच्चा ही था मुझे तुमसे
जाने क्यों तुम्हे मुझपे भरोसा ना आया होगा।
अनजाने जो मिले उस दिन हम दोनो
अपना टूटा हुआ दिल तो याद आया होगा।

3)वादा

वादे शायद कर सकता हूँ में कई
पर उन झूठे वादो से मेरा कोई नाता नही।
जिन वादो की तस्वीर भी धुंधली है
जिन वादो की तकदीर अनसुलझी है।
जिन वादो को निभाने के में काबिल नही
उन झूठे वादो से मेरा कोई नाता नही।

काश समझ जाए तु मुझे
काश मेरी हर कशिश में तु खो जाए।
काश मेरी हर बात को समझे तु
काश तु मेरी हो जाए।

आज तुझसे उम्मीदे है मुझे
आज तेरे प्यार का मरीज हू मैं।
आज तुझसे छुपाने की कोशिश
 भी मे न करूँगा।
आज कहता हूँ तुझे
हा। मुझे प्यार है तुझसे।


4)Logon KO khush Karne ki jadojahad mein
Mein khudko bhool gaya hoon
Aaj mein khudse puchta hu
Mein kyu aisa ho gaya hoon.

Zindagi mein pyaar ne dhoke diye do baar mujhe ,
Har pal mein Ro raha hoon mein,
Chehre mein khushi
Aur dil Mein maayusi he aaj
Mein kyu aisa ho gaya hoon.

Tere chehre ki muskurahat se
Dil mein khushi hoti thi mujhe
Par aaj mere dukh ke liye
Koi apna sa hai hi nahi
Jo samjhe mujhe
Samjhaun jise mein
Meri dil ki har baat
Aaj nahi hai koi aisi dost mere saath
Kitni doori ho gayi hai pyaar se meri aaj
Aisa hi kyu hua mere saath
Koi to bataye
Mein kyu aisa ho gaya hoon.

Khudko tarashne ki chahat mein
Mein hadd se paar nikal gaya hoon,
Bahar se to zinda dikh raha hoon
Andar hi andar ghut kar mar raha hoon
Aye mere dosto mein se koi
Iss marz ka illaaj karwa do
Mein apni zindagi se khush tha
Par aaj kal dukh mein jee raha hoon
Mujhe iss dukh se chutkara to dila do
Khone laga hoon dheere dheere mein khudko
Mujhe ab janne ki chahat hai
Ki kyu aisa ho gaya hoon.


5)
maa ki yaad mein bacho ne hazaro pal bitaye the
Shaam tk hi chidiyon ke bache chup ho pae the
Aa rahi thi maa danaa leke 
Usse dekh muskuraye the

Aasmaan satrangii tha
Rang biranga mausam tha
Sardi ke mausam mein
baarish ne daraya tha
Dhoop nhi nikli ,
din bhar andhera chaya tha
.
Darr se ladna hi unhe bs unki maa ne sikhaya tha
Ayaa ek dushman unka
Masoomo ko daraya usne
Darr ke udna chahte the bache
Pr maa ne itna sikhaya na tha
Jaate bhi kese ghar ko apne chod
Ghar to unka paraya na tha

maa to thi bahut door abhi
bacho ke pass koi sahara na tha

Ghar ko ujada..
Bacho ko maraa 
Bacho ne darr ko jhela tha
Us din ke baad se
Us Kaali raat se
Bacho n bas darna seekha tha

aaj tak seekha tha bas unhone
saare log hote hein bahut seedhe
saare log hote hein bahut ache
par mukhote ke piche ki duniya 
se bache wo aaj parichit hue hein

rone do unhe
kuch khoya he unhone
aaj bahut se jhut beparda hue hein.



दोस्ती !! पर क्यों ?

शायद !
खोना नही चाहता था तुझे मैं
इसलिए तुझसे प्यार नहीं कर पाया।
चाहत तो बन चुकी थी मेरी तू
पर तुझसे कभी इज़हार नहीं कर पाया ...

देखता हूँ रोज़ में!
जाने कितने रिश्तों को टूटते हुए
जो शायद सम्भल ना पाए
जो शायद पहुँच ना पाए उस मुकाम तक !

वो मुकाम...
जिसका सपना देखा होगा,
उनकी उम्मीदों भरी आँखों ने
आँखें..
जो देखना चाहती हो उस साथी को
सारी ज़िन्दगी
या शायद
लिखा ही नही गया हो
उनका खुशनूमा अंत
किसी फिल्म की कहानी की तरह।।

जाने कितने ही प्यार करने वाले
बिखर जाते है...
उन पुराने फूलों की तरह
जो समय रहते खिल ना पाए
या शायद तोड़ा नही किसी ने
उन खूबसूरत फूलों को
भगवान को चढाने के लिए..
या अपनी प्रेमिका को
मनाने के लिए..

या शायद
नही दिया उस फूल को किसी ने
अपनी माँ का आँचल महकाने के लिए।
या घर की शोभा बढ़ाने के लिए

शायद यही कारण है कि
समझा रहा हूँ तुम्हें मैं
चाहता नही हूँ तुमसे बिछड़ना कभी!
चाहता नही हूँ रिश्ते का बिखरना कभी
मरने तक साथ निभाने की कसमें तो शायद
हर प्यार करने वाला खाता है।।

पर तुम भी जानते हो कि अंत रिश्ते का
कुछ सालों में ही हो जाता है।
मिलेगा क्या ऐसे रिश्तों से?
जिसका अंत आसुओं से लिखा हो
क्योंकि गहराई अगर दोस्ती में है
तो कोई दूरी उस रिश्ते को
खत्म कर नही पाएगी

और सिर्फ यही दोस्ती आपकी
आपके माँ पापा के बाद
सबसे ज़्यादा फ़र्ज़ निभाएगी.........

Yash Kulshrestha



Monday 2 January 2017

सम्मान की रक्षा !! - a story on honour killing

राधा बेटा! आँटी के घर जाकर अस्तर मिलाने मे मदद तो करदे उनकी। यह शब्द तो मानो राधा के लिए अमृत वाणी थी। के घर जाना मतलब उसे बाहर जाने का मौका मिलेगा। उसकी प्रिय रुचि आँटी उसे बहुत सारे स्वादिष्ट व्यंजन खिलाएगी। और वो अपनी सारी बातें उन्हें ही तो बताने के लिए छुपा के रखती थी। वो अपनी माँ से ज़्यादा आँटी को पसन्द करती थी।अपने कुछ जोड़ी कपड़ों मे से एक राधा पहन लेती है। और वो निकल पड़ी आँटी के घर की और।आँटी का घर तो वैसे सिर्फ तीन गलियों के बाद ही था। पर उसको अपने घर की हज़ारों बेड़ियां, समाज के अनेक बंधन और पापा के उसकी शादी को लेकर विचारों से थोड़ी राहत मिलती थी।
राधा , जो 16 साल की है , रंग गोरा और दिखने मे बहुत खूबसूरत , घर मे एकलौती लड़की थी। उसका एक बड़ा भाई भी था।उसका परिवार कट्टर राजपूत समाज का हिस्सा है। जहां की लड़कियों को किसी दूसरी जात के लड़के से शादी करना तो दूर। घरवालों की इजाज़त के बिना प्यार करना भी संगीन जुर्म माना जाता है। ऐसा जुर्म जिसकी सज़ा भी उसके ही घर वाले तय करते है। और कानून तो जैसे उनके लिए कुछ था ही नही। राधा हस्ते, मुस्कुराते हुए आँटी के पास पहुची। आँटी तो जैसे राधा का ही इंतेज़ार कर रही थी। उनकी कोई बेटी नही थी | बस एक बेटा था जो इंदौर मे पढ़ता था। आँटी ने आते ही जूस, फल और व्यंजन परोसे। वो उसे बहुत प्यार करती थी।
आँटी- कैसा रहा दिन बेटा?राधा- कुछ नया नही हुआ। पापा ने कपड़ो के लिए फिर डांटा । मेरी सलवार थोड़ा भीग गयी था। उन्हें गुस्सा आ गया। और मेरे मोबाइल के लिए जो माँ ने पैसे जमा किए थे उसमे से भैया ने आधे अपने चश्मे के लिए ले लिए। अब एक साल और रुकना पड़ेगा मुझे।आँटी - राधा! ऐसे मायूस नही होते। सब ठीक हो जाएगा। तुझे बोला तो है मैं दिला देती हूँ पसंद का मोबाइल । राधा- नही आँटी। मेरी माँ दिला देगी मुझे। वो मेरे लिए ही तो कमाती है।आँटी- मैं भी तेरी माँ समान ही हूँ राधा। राधा(नम आखों से)- आप नही होती तो मेरा क्या होता आँटी?आँटी- देश मे हालात बहुत बदल गए है बेटा। तू चिंता मत कर। यहां भी सब बदल जाएगा। तु अच्छे से खा ले।कितनी कमज़ोर होती जा रही है!राधा- खा तो रही हूँ आँटी।सब बहुत अच्छा बना हैं ।खीर तो बहुत अच्छी बनी है। आँटी- जबसे यश बाहर गया है।बस तेरे लिए ही खीर बनती है। बूरी भी होगी तो भी नही बोलती तु। राधा- सच्ची अच्छी है खीर माँ। (रोने लगती है)
राधा के पापा शराब के आदी थे। वह अपनी कमाई दारु पर उड़ा देते थे। और उसका भाई जितना कमाता था उससे कई गुना ज़्यादा उसके खर्चे थे। जिसका पूरा बोझ राधा के खर्चो पर आता था।और उसे ही हर खुशी मे कुर्बानी देनी पड़ती थी। बचपन से ही लड़कियो को पराए घर की अमानत के तौर पर बड़ा किया जाता है।जब वो शादी का अर्थ नही समझती उससे पहले उसे ससुराल जाने के नाम से डरा दिया जाता है। और जब वो बड़ी हो जाती है, फिर तो उसे पराया धन, दूसरे की घर की लक्ष्मी आदि कहकर ही बुलाया जाता हैं।
राधा घर पहुँच जाती हैं ।वहां उसकी माँ उसी की राह देख रही थी। पापा से पहले उसका घर मे रहना भी ज़रूरी होता था। अन्यथा उसके पापा बेटी पर हाथ उठाने से भी नही कतराते थे।
राधा के पिता एक शराब की दुकान पर काम करते थे। पर उनकी ज़्यादातर कमाई पीने मे ही निकल जाती थी। और फिर घर मे लड़ाई झगड़े आम बात थी। उसकी माँ सिलाई बुनाई से घर के बाकी खर्च चलाती थी। और राधा कुछ छोटी लड़कियों को घर मे ही पढाके अपनी माँ की सहायता करती थी।सब ऐसे ही सालों से चला आ रहा था। भोपाल जैसे शहर मे रहकर भी कट्टर रिवाज़ और संस्कृतियों को उनपर थोपा जाता था।
बिना कारण घर की चौखट पार करना या बेवजह हँसना , मुस्कुराना या घर के मर्दों के खिलाफ लफ्ज़ निकालना, सब पाप थे।
कुछ दिनों बाद राधा के पिता ने दुकान मे ही शराब पीकर तमाशा कर दिया। ग्राहकों और मालिक को चोंटे आई। इन सब के बीच कही बवंडर की आशंकाएं दिखने लगी थी। मार पिटाई होने से बात बढ़ गयी और उनको दुकान से निकाल दिया गया।यह नौकरी उनके 4 लोगो के परिवारिक कमाई का बड़ा स्त्रोत थीं।
राधा का घर -पिता बहुत गुस्से मे अंदर आते है।और आते ही मदिरा पान के लिए बेठ जाते है। ऐसी हालत मे वो अक्सर आकर पीने के लिए बैठ जाते थे।पर आज पहली बार उनके चेहरे पर चोंट के निशान और खरोचें भी थी। राधा की माँ बहुत सहम गयी थी।और राधा को लेकर अंदर चली गयी। ऐसी हालत मे उनसे सवाल जवाब करना अपनी मौत को बुलावा देने के बराबर था।शराब का सेवन करके पिता सो गए। और ऐसी हालत देखकर राधा और उसकी माँ अपने आँसुं नही रोक पाए।
(रात के दो बजे)
राधा पानी पीने उठी थी। उसने अपने पिता के कमरे मे झाँका। वो हल्की नींद मे सो रहे थे। बार-बार पलट रहे थे। कोई चिंता उन्हें खा रही थी। राधा को उन्हें ऐसे देखकर डर लग रहा था। पर वो पानी पीकर सो गयी। उसने पापा से दूरी को ही सही माना।
अगली शाम तक सबको दुकान वाली घटना के बारे मे पता चल गया था। तभी राधा का एक पुराना दोस्त भी उससे मिलने आया। पापा के डर से बाहर ही खड़े होकर बात करना उसने ठीक समझा। पापा ने आवाज़ लगाई। पर राधा भी अपने दोस्त से बहुत सालों बाद मिल पाई थी।वापस अंदर जाना उसे ठीक नही लगा। पापा नशे मे होश खो चुके थे। और वो राधा से खाना बनवाना चाहते थे। 3 आवाज़ बाद भी राधा के अंदर ना आने से उन्होंने आपा खो दिया।और बाहर आकर चिल्लाने लगे। मामला बढ़ता देख राधा जल्दी से अंदर आ गयी।और रसोई मे खाना बनाने चली गयी।पर पापा का गुस्सा शांत नही हुआ था और लड़के के साथ देखकर वो अपना आपा खो चुके थे।पापा- ऐसे ही मुह काला करेगी तु अपना। सारे मोहल्ले के सामने लड़के से बात कर रही थी।कोन था वो आशिक़?राधा- बचपन मे साथ पड़ता था पापापापा- तो बचपन की दोस्ती को जवानी मे क्यों चला रही है! मै नही देखता तो जाने कहाँ चले जाती उसके साथ!राधा- नही पापा! ऐसा कुछ नही है।राधा के जवाब के साथ ही पापा का हाथ उठ जाता है और राधा को बहुत ज़ोर से चांटा पड़ता है। नशे के असर से पापा को कुछ आभास नही रहता और वो गेस पाईप से उसका गला दबा देते है। राधा छुटने की बहुत कोशिश करती है।पर उसका दम घुटने लगता है।तभी माँ वापस आ जाती है और राधा को छुड़ाने की कोशिश करती है।पर तब तक वो बेहोश हो चुकी थी और सांसें फूल रही थी। माँ पहले पिता को होश मे लाने की कोशिश करती है और फिर राधा की साँस का जायज़ा लेती है।अगर अस्पताल ले जाएंगे तो गले के निशान से डाक्टर को शक हो जाता की मारने की कोशिश की गयी थी। पिता को अपनी बेटी की कुर्बानी मंज़ूर थी पर अपनी इज़्ज़त पर आंच बिल्कुल नही।
अंततः राधा की हत्या की कोशिश को आत्महत्या दर्शाने की कोशिश की शुरुआत होती है। उसके दुप्पटे से फांसी का फंदा तैयार किया जाता है। और उसे पंखे पर लटका दिया जाता है। उसके बाद शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया जाता है।खबर पहुचते ही रुचि आँटी भी 5 मिनट मे वहा पहुच जाती है ।और उसे नीचे उतारने मै मदद करती है। राधा की साँसे चल रही है। वो कुछ बोलने की कोशिश करती है।पर शायद गले की नस उसे बोलने मै सहायता नही दे पा रही थी। पड़ोसी की कार से ले जाते वक़्त माँ - बाप किसी और को उससे बात नही करने देते।और अस्पताल पहुचने से पहले हमारी राधा की मौत हो जाती है।
उसकी गर्दन पर अलग अलग निशान देखे जा सकते थे। पर पापा जांच के लिए नही मानते और अगली ही सुबह पहली किरण के साथ बिना जांच के उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। माँ भी अपनी बेटी को अपने पति के लिए कुर्बान कर चुकी थी।और एक राधा हमेशा के लिए अस्त हो गयी। राजपूतों मे मर्द की इज़्ज़त के लिए औरत, बेटी और माँ को भी अनेकों कुर्बानियां देनी पड़ जाती है।और अनेकों राधा किसी न किसी कारण से हर साल कुर्बान हो जाती है।
एक तरफ कृष्ण जी की राधा थी जिसको कान्हा के हर रूप के साथ पूजा जाता है। जिन्की तस्वीर उनके घर मे आज भी हमारी राधा के साथ लगी है। और एक तरफ इतनी छोटी सोच और इंसाफ के साथ इतनी ज़्यादा नाइंसाफी की कानून, इंसानियत जेसी चीज़ों के कुछ मायने ही ना रह जाएं।
आँखें खुली है ,सब आपके सामने हो रहा है। कोई अनदेखा कर रहा है तो कोई देखकर भी कुछ नही कर पा रहा है। आपको सोचना है की हम देश को किस दिशा मे ले जाएंगे।और लड़कियों को आगे बढ़ाना ही है तो उनके अपने घरो से आज़ादी दिलवाइए।फिर कहीं जाकर समाज के बारे मे सोचा जाएगा।नही तो लाखों राधा ऐसे ही झूठे सम्मान बचाने के लिए बलिदान कर दि जाएंगी।

S12 E 19 - The one with Aarushi's birthday post"

उस खास दोस्त के लिए जिसने हमेशा साथ दिया है।  साथ निभाने के लिए शुक्रिया।  इसको मुस्कुराहट के साथ पढ़े।  उम्मीद है, तुम्हे यह पसंद...